ऑलिव ग्रीन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं आलिया भट्ट Sourcealiaabhattinsta Feb 27 2023 Vivek Yadav
Sourceviralbhayaniinsta बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक इवेंट में थाईहाई स्लिट ड्रेस पहन कर पहुंचीं तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गई।
Sourcealiaabhattinsta ऑलिव ग्रीन गाउन में एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Sourcealiaabhattinsta लुक को और भी ज्यादा गॉर्जियस बनाने के लिए आलिया ने अपने हेयर को ओपन रखा। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। खुले बालों में गार्जियस लगीं आलिया
Sourcealiaabhattinsta ऑलिव ग्रीन गाउन के साथ एक्ट्रेस ने गले में एक लॉकेट वियर किया है। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। मैचिंग लॉकेट
Sourcealiaabhattinsta इसके साथ ही आलिया अपने लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखीं। जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही हैं। लेग्स फ्लॉन्ट
Sourcealiaabhattinsta वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी लीड रोल में होंगे। आलिया की अगली फिल्में
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें Farzi एक्ट्रेस राशि खन्ना हुईं बोल्ड इंटरनेट पर बिखेरा हुस्न का जादू