मारुति फ्रोंक्स और जिम्नी पर टूट पड़े लोग बुकिंग जोरों पर By Preksha Kaneriya May 2 2023
इन स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स को चार महीनों में 50000 से ज्यादा बुकिंग मिली है।
मार्च के अंत तक जिम्नी और फ्रोंक्स को क्रमशः 23500 और 13500 बुकिंग प्राप्त हुई थी।
हालांकि 1 मई तक इन एसयूवी की ऑर्डर बुक करीब 53000 यूनिट तक पहुंच गई थी।
फ्रोंस के लिए बुकिंग पिछले एक महीने में लगभग दोगुनी हो गई है कंपनी 26500 बुकिंग पर खड़ी है।
मारुति सुजुकी ने पहले ही नए फ्रैंक्स की कीमतों की घोषणा कर दी है और डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इसकी कीमत रुपये से शुरू होती है।
747 लाख और रुपये तक जाता है। 1314 लाख। वहीं जिम्नी 5डोर की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में की जाएगी।
Maruti Suzuki Fronx 10लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 986Bhp और 1476Nm उत्पन्न करता है।
इसमें 5स्पीड एमटी और 6स्पीड एटी का विकल्प है। इसमें 12लीटर Na पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है जो 885 बीएचपी उत्पन्न करता है।
यह इंजन 5स्पीड एमटी और एएमटी के विकल्प के साथ आता है।
Read More