'हाथ जोड़ रहा हूं, अर्जुन तेंदुलकर से ओपन‍िंग करवा लो, दुनिया याद करेगी'

हाथ जोड़ रहा हूं अर्जुन तेंदुलकर से ओपन‍िंग करवा लो By Aajtak Credit Ipl Getty Bcci Pti Social Media

अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले योगराज सिंह ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा मेरे हिसाब से अर्जुन तेंदुलकर को नंबर 3 पर खेलना चाहिए अगर वह ऊपर आकर खेला  और टी20 में ओपन‍िंग की तो दुनिया उसे याद करेगी

योगराज बोले मुझे नहीं मालूम उसे कैसे मैनेज किया जा रहा है पर वो मेरे हिसाब से बैटरबॉलर ऑलराउंडर है

उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा मैं मैनेजमेंट से हाथ जोड़कर इल्तिजा निवेदन कर रहा हूं कि भाई लोग आप लोग बहुत सयाने लोग हो एक लड़का अर्जुन यहां आया 12 दिन रहा आपको पता होना चाहिए कि वो बैटरबॉलर है

अर्जुन तेंदुलकर ने इस आईपीएल में 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट झटके हैं उन्होंने कुल 59 गेंदें फेंकीं हैं और 92 रन दिए हैं

अर्जुन ने 25 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ बैटिंग की और 13 रन की पारी खेली इसमें एक छक्का भी शामिल रहा

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अर्जुन ने शानदार वापसी की और दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट झटका

अर्जुन ने 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के ख‍िलाफ पदार्पण किया था पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए थे हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला